जमुई में लुटेरा गैंग के छह गुर्गे गिरफ्तार, देवघर के ‘डॉन’ की पुलिस की तलाश

जमुई. जिले के अलग-अलग थाना इलाके में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन युवकों पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन युवकों के पास से लूटी हुई दो बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. पुलिस के अनुसार बीते दिनों सिमुलतला और चंद्रमंडीह थाना इलाके में अलग-अलग लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया गया था, जिसमे दो अलग-अलग माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 81 और 54 हजार की लूट, दूध वाले से एक बाइक और मोबाइल की लूट की घटना थी.

दरअसल बीते 9 अगस्त को सिमुलतला थाना इलाके के लाहाबान के पास माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से तीन अपराधियों ने 54000 रुपए, बाइक, टैब और मोबाइल लूट लिए थे, वही दिनांक 21 अगस्त को लाहाबान में ही एक दूधवाले से बाइक और मोबाइल की लूट हुई थी. इसके अलावा चंद्रमंडीह थाना इलाके में बीते 23 अगस्त को एक दूसरे फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 81 हजार कैश मोबाइल की लूट की घटना हुई थी. सिमुलतला और चंद्रमंडीह इलाके में लूट की घटनाओं से पुलिस की परेशानी बढ़ गई थी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने जांच शुरू की थी.

कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लूटी हुई बाइक भी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि देवघर के जसीडीह के साथ जमुई जिले के सिमुलतला और चंद्रमंडीह इलाका में यह गिरोह सक्रिय रहता है और सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देता है, यह गिरोह खासकर बाइक लूटता है. जमुई एसपी शौर्य सुमन ने मामले में बताया है कि इस गिरोह का सरगना विकु सिंह है जो देवघर के जसीडीह का रहने वाला है. उसके गिरोह के सदस्य जमुई, देवघर इलाके में सक्रिय रहते हुए लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

गिरोह का सरगना बिगो खुद को डॉन कहता है और वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. सोशल मीडिया से उसके वीडियो निकाले गए हैं. एसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना के साथ चार और युवकों को चिन्हित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. एसपी ने यह भी बताया कि सिमुलतला थाना इलाके में बीते 10 अगस्त को पत्रकार गोकुल यादव हत्याकांड में गोली मारने वाला अभियुक्त पंकज यादव कोर्ट में सरेंडर कर चुका है जबकि एक और अभियुक्त योगेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Jamui news, Jharkhand news

Source link

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This