अंकिता को जलाकर मार दिया गया और झारखंड सरकार पिकनिक मनाती रही- गिरिराज सिंह

पटना. दुमका में अंकिता को जिंदा जलाने की वीभत्‍स घटना की पूरे देश में आलोचना हो रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अंकिता हत्‍याकांड पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने हत्‍यारोपी को फांसी  की सजा देने की मांग की है. उन्‍होंने झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार को कठघड़े में खड़ा करते हुए कहा कि इधर अंकित को जला दिया गया ओर उधर झारखंड सरकार पिकनिक मना रही थी. प्रदेश सरकार मौज-मस्‍ती कर रही थी. हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की सरकार वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीतिक कर रही है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दुमका में अंकिता नाम की युवती को जिंदा जलाने की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा, ‘अंकिता को जिंदा जला दिया गया और झारखंड सरकार पिकनिक मना रही थी…मौज-मस्‍ती कर रही थी. टुकड़े-टुकड़े गैंग की सरकार वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. अगर हिन्‍दू लड़का किसी मुस्लिम लड़की के साथ ऐसा किया होता तो राहुल गांधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग पॉलिटिकल टूर‍िज्‍म कर रहे होते. सरकार आतंकवादियों के हाा खिलौना बन गई है. सरकार को झारखंड के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.’

झारखंड के दुमका की रहने वाली अंकिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया है

स्‍पीडी ट्रायल चलाकर फांसी देने की मांग
गिरिराज सिंह ने अंकिता को जिंदा जलाकर मारने के मामले में स्‍पीडी ट्रायल चलाने की मांग की है. उन्‍होंने कहा कि इस मामले में स्‍पीडी ट्रायल चलाकर हत्‍यारोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. बता दें कि आरोपी शाहरुख ने एकतरफा प्‍यार में अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर उनको आग के हवाले कर दिया था. घटना में गंभीर रूप से झुलसीं अंकिता को रांची स्थित रिम्‍स लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अंकित की बर्बर तरीके से हत्‍या के विरोध में दुमका की सभी दुकानें बंद रहीं. तनाव को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है.

https://www.youtube.com/watch?v=uo4MnJ1wq_0

दादा ने दी मुखाग्‍न‍ि
अंकिता का सोमवार को अंतिम संस्‍कार कर दिया गया. सिरफिरे आशिक का शिकार बनकर दर्दनाक मौत पाने वाली अंकिता की मौत की खबर के बाद से ही दुमका सहित पूरे राज्य में लोग आक्रोशित और शोकाकुल हैं. सोमवार को अंकिता का पार्थिव शरीर दुमका के बेदिया घाट में पंचतत्व में विलीन हो गया. अंकिता के दादा ने अंकिता को मुखाग्नि दी. अंकिता की मौत पर दुमका की सभी दुकानों को स्वतः बंद कर लोगों ने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया.

Tags: Bihar News, Crime News, Giriraj singh

Source link

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This