नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में 23 साल की युवती की गर्दन काटकर हत्या के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझाने का दावा किया है. इस युवती की लाश शनिनार देर रात ऑफिस के अंदर ही खून से लथपथ पाई गई थी. पुलिस ने मुताबिक, केवल पार्क स्थित सिंह एंड ब्रदर्स फाइनेंशियल सर्विस नाम से कंपनी चलाने वाले 34 साल के अनुज ने ही अपनी इस महिला कर्मचारी की हत्या करवा दी थी.
दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अनुज के साथ जयप्रकाश (28), पंकज (22), श्यामसुंदर (25) और सुमित (26) को भी गिरफ्तार किया है. उसके अनुसार छठा आरोपी शरीफ फरार है. पुलिस ने बताया कि कथित रूप से महिला कर्मी के साथ विवाहेतर संबंध में रहे मुख्य आरोपी अनुज ने चार अन्य के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची.
पुलिस के अनुसार, अनुज ने महिला की हत्या करवाने के लिए एक शख्स को दो लाख रुपये की सुपारी दी और आधी रकम एडवांस पेमेंट के रूप में दी. उसके मुताबिक महिलाकर्मी इस बात से अनजान थी कि आरोपी पहले से शादीशुदा है.
पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम सात बजे किसी ने उसे कॉल किया कि आजादपुर के केवल पार्क में टिम्बर बाजार के एक कार्यालय में एक महिला खून से लथपथ पड़ी है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तब उसने पाया कि महिला का गला रेत दिया गया है. पुलिस उसे अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कार्यालय बजाज फाइनेंस के साथ कथित रूप से मिलकर ‘सिंह एंड ब्रदर्स फाइनेंसियल सर्विस’ द्वारा चलाया जा रहा था. उनके अनुसार, यह महिला उस कार्यालय में टेलीकॉलर थी.
पुलिस उपायुक्त (पश्चिमोत्तर) उषा रंगनानी ने बताया कि जांच में अनुज की संलिप्तता उजागर हुई और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उन्होंने कहा, ‘ अनुज ने कहा कि वह शादीशुदा था और उसका दो तीन सालों से इस महिला से विवाहेतर संबंध था. उसने उससे यह बात छिपायी कि वह शादीशुदा है. बाद में जब महिला उसपर यथाशीघ्र शादी करने का दबाव बनाने लगी तब उसने उसकी हत्या कराने का निर्णय लिया और अपने एक सहकर्मी से इसकी चर्चा की.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi police, Murder case
FIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 13:17 IST