West Bengal की राजधानी कोलकाता को लेकर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पिछले कई सालों से, या कहें तो 2019 के लोकसभा चुनाव और फिर बंगाल विधानसभा चुनावों के वक्त भाजपा ने कोलकाता में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी. देश भर में कोलकाता को लेकर एक आपराधिक छवि वाले शहर की छवि बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब केंद्र की एजेंसी ने ही उसे क्लीन चिट देते हुए देश का सबसे सुरक्षित शहर करार दिया है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में प्रति लाख आबादी पर सबसे कम संज्ञेय अपराध दर्ज होने के साथ यह 2021 में मुल्क का सबसे सुरक्षित शहर बन गया है. आंकड़ों के मुताबिक, कोलकाता में संज्ञेय अपराधों की तादाद के मामले में स्कोर 103.4 प्रति एक लाख आबादी है, और यह शहर पुणे से काफी आगे है जहां यह आंकड़ा 256.8, वहीं तीसरे मुकाम पर हैदराबाद है. यहां यह आंकड़ा 259.9 है. सूची में शामिल दूसरे शहरों में कानपुर (336.5), बेंगलुरु (427.2) और मुंबई (428.4) हैं. एनसीआरबी की 2020 की रिपोर्ट में कोलकाता का स्कोर 129.5 था. रिपोर्ट के मुताबिक, इस शहर में भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज मामलों की दर 2021 में 92.6 थी, जो पिछले साल 109.9 हो गई है. वहीं, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में पिछले वर्ष 19 महानगरों में से कोलकाता में दुष्कर्म के मामले सबसे कम दर्ज किए गए है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में कोलकाता में दुष्कर्म के मामले 11 थे वहीं दिल्ली में दुष्कर्म के मामले देश में सबसे ज्यादा 1,226 थे. जयपुर में 502 जबकि मुंबई में दुष्कर्म के 364 मामले दर्ज किए गए है. कोलकाता के साथ ही ऐसी जगह जहां से दुष्कर्म के कम मामले सामने आए उनमें तमिलनाडु के कोयंबटूर का नाम भी शामिल है, जहां दुष्कर्म के सिर्फ 12 मामले सामने आए, पटना में ऐसे मामलों की संख्या 30 रही. रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के इंदौर में 165, बेंगलुरु में 117, हैदराबाद में 116 और नागपुर में दुष्कर्म के 115 मामले सामने आए हैं. West Bengal, Kolkata का नाम उन शहरों में भी शामिल है, जहां दुष्कर्म के प्रयास का भी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. यहां 2019 में दुष्कर्म के 14 वहीं 2020 में 11 मामले थे. राजस्थान में पिछले वर्ष दुष्कर्म के सबसे ज्यादा 6,337 मामले दर्ज किए गए, जबकि नगालैंड में सबसे कम चार मामले दर्ज हुए हैं. पश्चिम बंगाल में बलात्कार के 1,123 मामले दर्ज किए गए. कुल मिलाकर भारत में पिछले साल दुष्कर्म के 31,677 मामले दर्ज हुए हैं.
Edit By : M T RAHMAN