UP, Kanpur News : महिला ने पति के साथ मिलकर शर्म की हदें की पार, किशोरी की अश्लील फोटो खींच किया ब्लैकमेल

उतार प्रदेश कानपुर के चकेरी क्षेत्र में आरोपित दंपती ने किशोरी को नौकरी का झांसा देकर घर बुलाया और किशोरी को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसकी अश्लील फोटो खींच ली। इसके बाद आरोपित दंपती ने पीड़ित को ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपये की भी मांग की।

कानपुर, क्राइम इंडिया संवाददाता नाजिम अशरफ चकेरी में किशोरी को नौकारी दिलाने के झांसा देकर आरोपित दंपती ने उसे कोल्डड्रिक में नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो खींच ली। जिसके बाद आरोपित दंपती किशोरी को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये मांग रहा है। घटना के बाद पीड़िता ने आरोपित दंपती के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। नौबस्ता निवासी युवती की तहरीर के अनुसार फरवरी 2020 से उनके साथ एक बुक स्टाल में रिचा द्विवेदी नाम की महिला काम करती थी। जिसने 10 अगस्त को उनकी 17 वर्षीय बहन को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रावतपुर बुलाया। जहां से रिचा अपने पति शिवम के साथ बहन को चकेरी ले गई। आरोप है कि जहां बहन को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया। स दौरान बेहोशी की हालत बहन दंपती ने बहन की अश्लील फोटो खींच ली। उसके बाद बीती 19 अगस्ता को आरोपित दंपती ने बहन को फोटो दिखाते हुए कहा कि जैसा वह बोले वैसा करना पड़ेगा। साथ ही आरोपित दंपती ने बहन को एक लिफाफा पकड़ते हुए कहा कि जैसी फोटो इसमें है वैसी खिंचवानी पड़ेगी। जिसकी जानकारी बहन ने घर आकर उन्हें दी। जिसके बाद 20 अगस्त को उन्होंने आरोपितों से मिलकर ब्लैकमेल करने का विरोध जताया। तब आरोपित दंपती ने दो लाख रुपये नहीं मिलने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत चकेरी पुलिस से की। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है.

Edit By : M T RAHMAN


				

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This