दिल्ली के एम्स में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का निधन हाे गया। इस पर कानपुर के नयापुरवा स्थित उनके घर में लोगों की भीड़ लगी रही है। दोपहर को भाई काजू श्रीवास्तव से पुष्टि करने के लिए नयापुरवा स्थित घर पर लोग पहुंचते रहे है।
कानपुर, क्राइम इंडिया संवाददाता नज़ीम अशरफ़। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सुनते ही नयापुरवा स्थित उनके घर नर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट गई। बहुत से लोग उनके निधन की खबर को अफवाह भी समझ रहे थे। इस पर उन्होंने उनके घर पहुंच छोटे भाई काजू श्रीवास्तव से पूछा। जब खबर सही निकली तो कई लोग रो पड़े। नयापुरवा के राजेश कुमार, अमन ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे राजू चाचा के छोटे भाई काजू फोन पर बात करते हुए बाहर निकले और फोन कटने के बाद उनकी आंखों में आंसू देख लोगों ने उनसे पूछा क्या हुआ तो जवाब था राजू नहीं रहे। यह सुनकर सभी स्तब्ध हो गए।देखते ही देखते लोगों की भीड़ उनके घर के बाहर लग गई। लोग काजू चाचा से पूछने और सांत्वना देने पहुंचने लगे। राजू श्रीवास्तव हमारे बचपन के मित्र थे। उनके निधन से जो दुख हुआ है उसे बयां नहीं कर सकते हैं। वर्ष 1989 में वह मुंबई में उनके साथ थे। तब इलाहाबाद(अब प्रयागराज) के एक व्यक्ति ने उनसे बहुत जरूरत बता 500 रुपये मांगे थे। राजू के पास मात्र 300 रुपये थे और पूरे रुपये उसे दे दिए। पूछने पर बताया कि मुझसे ज्यादा उसे जरूरत है।– ज्ञानेश मिश्रा, व्यापारी नेता राजू भइया ने सभी को हंसाया और जाते जाते हम सबको रुला गए। सुबह जब उनके निधन के बारे में जानकारी हुई तो ऐसा लगा की मानोकुछ सेकेंड के लिए दिमाग ने काम करना ही बंद कर दिया हो। फिर उनके परिवार से भी बात की। बात सही थी राजू भैया हमारे बीच नहीं रहे।–
Edit By : M T RAHMAN