क्राइम इंडिया संवाददाता, कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल सीमात अंतर्गत 54वीं वाहिनी के जवानों ने नदिया जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी को नाकाम करते हुए दो सोने के बिस्कुटो के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सोने की बांग्लादेश से भारत में तस्करी की जा रही थी। जब्त सोने का वजन 233.400 ग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 11.64 लाख रुपये बीएसएफ ने बुधवार को एक बयान में बताया कि जब्त सोने का वजन 233.400 ग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 11.64 लाख रुपये है। यह घटना सीमा चौकी कादीपुर इलाके की है, जहां पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जवानों ने मंगलवार को तस्कर को दबोचा। बीएसएफ ने जब्त सोने के साथ तस्कर को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए स्थानीय थाने को सौंपा. गिरफ्तार तस्कर का नाम हफीजूल मंडल (28) है। वह नदिया जिले का ही रहने वाला है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि ये सोने वह सीमा पर एक बाग्लादेशी तस्कर से लेकर आ रहा था। बीएसएफ ने जब्त सोने के साथ तस्कर को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए स्थानीय थाने को सौंप दिया है।
Edit By : M T RAHMAN