West Bengal Accident: हावड़ा में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रेलर के धक्के से एमवीआइ अधिकारी समेत तीन की मौत.

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हावड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर रानीहाटी मोड़ के पास बुधवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान ट्रेलर के धक्के से एमवीआइ अधिकारी समेत तीन की मौत हो गई। मरने वालों में एमवीआइ अधिकारी के अलावा एक सिविक पुलिस वालंटियर और ट्रेलर का चालक शामिल है। बताया गया कि यह घटना रात करीब 12:30 बजे उस वक्त घटी जब परिवहन विभाग के मोटर व्हीकल निरीक्षक (एमवीआइ) उज्जवल जाना एक सिविक वालंटियर के साथ रानीहाटी मोड़ के पास राजमार्ग से गुजर रहे वाहनों का निरीक्षण व चेकिंग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान कोलकाता की तरफ तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर को रोकने का प्रयास करने पर चालक ने कथित रूप से भागने के चक्कर में पहले से जांच के लिए सामने खड़ी एक ट्रक में जोरदार धक्का मार दिया। इसमें ट्रक के पास खड़े एमवीआइ अधिकारी व सिविक वालिंटियर समेत ट्रेलर का चालक बुरी तरह घायल हो गया। मालूम हो कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि अधिकारी और सिविक वालिंटियर ट्रक और ट्रेलर के बीच बुरी तरह पिस गए। गंभीर हालत में तीनों को हावड़ा जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच की जा रही है। मृतक सिविक वालिंटियर का नाम अरिंदम विश्वास बताया गया है जबकि ट्रेलर चालक के नाम का अभी पता नहीं चल पाया है। इधर, घटना की सूचना के बाद राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती भी गुरुवार सुबह हावड़ा जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं, जहां एमवीआइ अधिकारी समेत तीनों का शव रखा गया है।

 

Edit By : M T RAHMAN

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This