बरेली, क्राइम इंडिया संवाददाता। Bareilly Electric Bus Blast News : बरेली की इलेक्ट्रिक बस की सर्विस के समय एसी का कंप्रेशर फटने से मैकेनिक विजय कुमार की मृत्यु हो गई। सर्विस इंजीनियर बबलू व टेक्नीशियन नरेंद्र घायल हो गए। उनके हेलमेट दूर जा गिरे, पेट व सीने में गहरे जख्म हो गए। बरेली के इलेक्ट्रिक बस चार्जिग स्टेशन (Electric Bus Charging Station) पर यह घटना गुरूवार को घटी। हादसा उस वक्त हुआ जब बस में चार्जिंग (Charging) के दौरान अचानक एसी का कंप्रेशर फट गया। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए कर्मचारियों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना (Smart City Project) के तहत इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) का संचालन हो रहा हैं। जिसके तहत शहर में 15 बसे चल रही है। गुरूवार को मिनी बाईपास पर बने चार्जिंग प्वाइंट स्टेशन पर बस क्रमांक यूपी 25 ई टी 6320 चार्ज हो रही थी।
इसी दौरान बस के अंदर एसी मेंटीनेंस का कार्य किया जा रहा था। मौजूद लोगों के अनुसार करीब पौने 12 बजे अचानक तेज धमाका हुआ। जिससे सभी लोग सिहर उठे। इधर धमाका होते ही बस में काम कर मैकेनिक विजय कुमार की मौके पर ही मौत हाे गई।
इधर बस में मौजूद एसी टैक्नीशियन नरेंद्र कुमार, सर्विस इंजीनियर बबलू बुरी तरह से जख्मी होकर तड़पने लगे। जिन्हे कर्मचारियों ने तुरंत बस के बाहर निकाला और उन्हें तत्काल उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा। इधर बस में विस्फोट की सूचना पर पुलिस प्रशासन दौड़ पड़ा।
सूचना मिलते ही सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह व किला इंस्पेक्टर मौके फ़ोर्स के साथ पहुंचे। जिसके बाद डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी भी तत्काल घटना स्थल पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि मैकेनिक विजय बस में काम कर रहा था। इसी दौरान एसी का कंप्रेशर फट गया। जिससे धमाका हो गया। इस मामले में चार्जिंग स्टेशन के मैनेजर का कहना है कि घटना के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
चार्जिंग स्टेशन के मैनेजर सुरेंद्र कुमार के अनुसार बस में एसी सर्विस का काम चल रहा था। उसी वक्त धमाका हो गया।टेक्निकल टीम की जांच के बाद ही मामले में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Edit By : M T RAHMAN