रेवाड़ी, क्राइम इंडिया संवाददाता। रेवाड़ी शहर में रहने वाली एक विधवा ने राजस्थान के एक युवक पर सात साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि नशीला पदार्थ पिलाकर आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर सात साल से ब्लैकमेल (Blackmail) कर रहा है। पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, आरोपित युवक फरार है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत चुकी है। फरवरी 2015 से वह राजस्थान स्थित एक कंपनी में काम करती थी। उसी कंपनी में काम करने वाले दिनेश कुमार से उसकी पहचान हुई थी, जो जयपुर के खरखड़ी गांव का रहने वाला है। महिला ने बताया कि दिनेश उसे अच्छी जगह नौकरी दिलाने का झांसा देकर गुजरात ले गया था। वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई थी। इसके बाद आरोपित वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। कुछ दिनों बाद वह पीड़िता को अपने साथ ही रखने लगा। महिला ने बताया कि आरोपित उसे धमकी देकर अपने साथ अलवर, पानीपत, नीमराना, बावल व रेवाड़ी सहित अलग-अलग जगहों पर लेकर जाया करता था। वह वहां कमरा किराए पर लेता और ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता था। महिला का आरोप है कि दिनेश ने उसके आधार कार्ड के साथ भी छेड़छाड़ की और उसके मृत पति के नाम की जगह अपना नाम लिखवा दिया। आरोपित उससे रुपयों की मांग भी करता और रुपए नहीं देने पर वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देता। आरोपित कई बार आत्महत्या (Suicide) करने और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे चुका है।महिला ने बताया की आरोपित अभी उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करता है। महिला ने आरोपित द्वारा धमकी देने की आडियो व वाट्सएप मैसेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म, फर्जीवाड़ा करने, धमकी देने व एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
Edit By : M T RAHMAN