Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो में यात्रियों की भीड़ के आगे नाकाफी साबित हुए एसी, कईयों की बिगड़ी तबीयत

क्राइम इंडिया संवाददाता, कोलकाता बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर हर जगह चहल-पहल है। षष्ठी से पहले पूजा की खरीदारी को लेकर बाजारों में इस समय रिकार्ड भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार को बाजारों में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा और कोलकाता के एसप्लानेड सहित अन्य स्थानों पर खरीदारी करनेवालों की रिकार्ड भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों की भीड़ इतनी हुई कि एसप्लानेड, मैदान मेट्रो और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों में भीड़ को नियंत्रित करने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। वहीं, भारी भीड़ के चलते कई यात्रियों की तबीयत भी बिगड़ गई। कई लोगों की शिकायत थी कि मेट्रो में एसी काम नहीं कर रहा है, जिसके चलते तबीयत बिगड़ी। हालांकि कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि एसी मशीन पूरी तरह से कार्य कर रहा है, लेकिन उसकी भी एक क्षमता है। क्षमता से ज्यादा भीड़ होने पर ऐसी स्थिति हुई होगी। गौरतलब है कि पूजा के मद्देनजर मेट्रो प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भीड़ इतनी है कि लोगों का पसीना छूट रहा है। वहीं, दुर्गापूजा के दौरान मेट्रो रेलवे द्वारा ईस्ट-वेस्ट व नार्थ-साउथ कारिडोर के स्टेशनों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम भी किये गये हैं। स्टेशनों पर 13 त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) और 12 भीड़ नियंत्रण टीम तैनात की गई है। वहीं, बढ़ती भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की मदद के लिए अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल से आरपीएफ अधिकारी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही खोजी कुत्ता दस्ता भी स्टेशन परिसर में तैनात रहेगा। किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति वस्तु दिखते ही टीम कंट्रोल रूम को सूचित करेगा। उल्लेखनीय है कि दो से पांच अक्टूबर तक सप्तमी से दशमी के बीच कोलकाता में मेट्रो के नार्थ-साउथ कारिडोर पर रातभर और ईस्ट-वेस्ट कारिडोर पर आधी रात तक मेट्रो का परिचालन होगा। वहीं, पूजा के दौरान महात्मा गांधी रोड, कालीघाट और कवि सुभाष स्टेशनों पर मेडिकल बूथ भी खोला जायेगा। इसके साथ ही सभी स्टेशनों पर व्हीलचेयर, स्ट्रेचर और आक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध रहेगा। सभी मेट्रो स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात किये जायेंगे, ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो।

Edited By : Rahman

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This