राष्ट्रीय खेल 2022, 10 साल के शौर्यजीत का राष्ट्रीय खेलों में जलवा, पीएम नरेंद्र मोदी भी हुआ मुरीद
क्राइम इंडिया संवाददाता,ओम शुक्ला: गुजरात में इस समय 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है. इस बार मलखंभ को भी राष्ट्रीय खेलों में जगह मिली है जहां 10 साल के शौर्यजीत ने अपने प्रदर्शन से सनसनी मचा दी. शौर्यजीत राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के मल्लखंब खिलाड़ी हैं. उनके असाधारण प्रदर्शन ने दर्शकों के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी को भी अपना मुरीद बना लिया है. गौरतलब है कि गुजरात के रहने वाले शौर्यजीत ने अपने पिता के निधन के बावजूद नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया है. शौर्यजीत ने कहा, ‘मेरे पिता का सपना था कि मुझे राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण मिले.’ यह पूछे जाने पर कि उन्होंने मलखंभ खेलना क्यों शुरू किया, शौर्यजीत ने कहा कि उन्होंने यह खेल इसलिए चुना ताकि वह इसी इवेंट में विश्व चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत सकें. मलखंभ एक ऐसा खेल है, जिसमें खिलाड़ी एक लकड़ी के ऊर्ध्वाधर स्थिर या लटकते खंभे पर अपने करतब को प्रस्तुत करता है. इस खेल में शामिल होने के लिए खिलाड़ी के शरीर में लचीलापन काफी अहम होता है. इस खेल में खिलाड़ी अलग-अलग पॉजिशन में करतब दिखाया जाता है. वायरल हुए वीडियो में शौर्यजीत ने जिस तरह के करतब को दिखाया, उससे लोग उसे देखकर दंग रह गए हैं.
29 सितंबर से 12 अक्टूबर 2022 तक होने वाले नेशनल गेम्स में कुल 36 खेलों का आयोजन हो रहा है, जिसमें देशभर के लगभग सात हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्रीय खेल आयोजन है. राष्ट्रीय खेलों 2022 का आयोजन गुजरात के छह शहरों-गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में हो रहा है. सात साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहे नेशनल गेम्स में 28 राज्यों और आठ केंद्र-शासित प्रदेशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. पिछली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 2015 में केरल में हुआ था. उसमें 33 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था. इस बार रोलर स्केटिंग, सॉफ्टबॉल और सॉफ्ट टेनिस को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है, जबकि बीच हैंडबॉल, बीच वॉलीबॉल और नौकायन को आयोजन से बाहर कर दिया गया है. वहीं योगासन और मलखंभ को भी इस बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है. सर्विसेज टीम ने राष्ट्रीय खेलों के पिछले तीन संस्करणों में टॉप स्थान हासिल किया था. साल 2015 के गेम्स में सर्विसेज के एथलीटों ने 91 स्वर्ण पदक समेत कुल 159 पदक जीते. वहीं 2011 (झारखंड) और 2007 (गुवाहाटी) के खेलों में सर्विसेज टीम ने क्रमश: 70 और 59 स्वर्ण पदक अपने नाम किया. राज्यों में, मणिपुर, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और पंजाब के एथलीटों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
Edited By : Rahman