Kolkata International Film Festival: एक साल में दूसरी बार आयोजित होगा कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

5 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा इसका 28वां संस्करण। बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कई बार इस फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कर चुके हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। 28वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आगामी 15 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा। इस फिल्म महोत्सव के ढाई दशक से अधिक पुराने इतिहास में यह पहला मौका है, जब एक कैलेंडर वर्ष में दो बार इसका आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले इसका 27वां संस्करण इसी साल 25 अप्रैल से शुरू हुआ था और एक मई तक चला था। पिछले संस्करण में 40 देशों की 163 फिल्में दिखाई गई थीं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण उसके पिछले दो साल कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था, हालांकि हालात संभालने के बाद इस साल अप्रैल में इसका आयोजन हुआ और उसके करीब आठ महीने बाद दिसंबर में फिर से इसका आयोजन होने जा रहा है। गौरतलब है कि 2011 में तृणमूल कांग्रेस के बंगाल की सत्ता में आने के बाद इस फिल्म महोत्सव का रंग-रूप पूरी तरह से बदल गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर इसका बेहद बड़े व भव्य तौर पर आयोजन किया जाने लगा। बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कई बार इस फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कर चुके हैं। उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान, मिथुन चक्रवर्ती संजय दत्त, कमल हसन सरीखे कलाकार शामिल हो चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के हालात अभी पूरी तरह नियंत्रण में हैं इसलिए इस बार इसका पहले की तरह ही भव्य तरीके से आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। अमिताभ बच्चन समेत बालीवुड के कई नामचीन कलाकारों को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया जा सकता है। आयोजन कमेटी हालांकि अभी इसपर चुप्पी साधी हुई है। फिल्म महोत्सव में स्क्रीनिंग के लिए 15 अक्टूबर तक फिल्में भेजी जा सकती हैं। फिल्मोत्सव के तहत पांच प्रतिस्पर्धी श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।

Edited By : Rahman

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This