Hijab Ban: संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का फिर विवादित बयान, बोले- हिजाब ना होने से बढ़ेगी आवारगी

समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर रहमान बर्क हिजाब बन के खिलाफ हैं

क्राइम इंडिया संवाददाता,ओम शुक्ला UP। समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर रहमान बर्क हिजाब बन के खिलाफ हैं : रामपुर से आजम खां और संभल से शफीकुर्रहमान बर्क समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता हैं। इनके बयान विवादित होने के साथ ही काफी सुर्खियां भी बटोरते हैं। हिजाब को लेकर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जज भले ही एकमत नहीं हैं, लेकिन संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपना मत फाइनल कर दिया है। 92 वर्षीय लोकसभा सदस्य बर्क ने कहा है कि स्कूलों में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब धारण ना करने पर आवारगी बढ़ेगी। चंद रोज पहले पीएफआइ के पक्ष में बयान देने वाले बर्क ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को कुछ मौलानाओं के राष्ट्रपिता कहने पर भी अपनी आपत्ति जताई थी। हिजाब पर बर्क ने कहा कि भाजपा ने ही देश में माहौल को बिगाड़ा है। सुप्रीम कोर्ट के हिजाब के फैसले पर एकमत ना होने के बाद भी बर्क ने कहा कि अगर हिजाब पर बैन हटा दिया तो लड़कियां बेपर्दा घूमेंगी तो हर जगह पर आवारगी बढ़ेगी।
  • अगर हिजाब हटाया जाएगा तो लड़कियां हर जगह परा बेपर्दा होकर घूमेंगी.
  • सारा माहौल बीजेपी का बिगाड़ा हुआ है.
  • हिजाब के प्रयोग पर बैन लगता है तो ना सिर्फ इस्लाम को नही, बल्कि समाज को भी नुकसान होगा.

हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच के फैसले को लेकर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क कहा कि जिसने हिजाब के पक्ष में फैसला दिया है मैं उसको मानता हूं। बर्क ने कहा कि कर्नाटक सरकार इस पर भले ही हिजाब पर बैन लगा रही है लेकिन यह हमारा मजहबी और इस्लाम का मामला है। इस्लाम कहता है कि हमारी बच्चियों को पर्दे में रहना चाहिए। हिजाब तो समाज की बहुत-सी बुराइयों से अलग कर देता है और यही बुराइयों से बचने का रास्ता भी है। सांसद ने कहा कि हम तो इस्लाम को मानने वाले हैं। इस्लाम जो हुक्म देता है, वही कानून है, उसे ही मानते हैं। इस्लाम के अनुसार हिजाब रहना चाहिए। हिजाब पर पाबंदी न लगाई जाए। एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि हिजाब पर निर्णय से पहले इसमें शामिल सभी जज की राय सुननी चाहिए। यदि कोई इससे असहमत है तो उसकी भी बात सुनी जाए। यदि हिजाब हटा तो नुकसान होगा और इस्लाम को भी नुकसान होगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट सभी तथ्यों को सुनेगा और इसके बाद ही अपना फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला करेगा सही करेगा। बर्क ने कहा कि बेहिजाब होने से हर समय बहुत-सी बुराइयां पैदा होती है और समाज के अंदर भी बिगाड़ पैदा होता है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने हिसाब से अपने कानून में कुछ भी करें, लेकिन मुसलमानों पर और इस्लाम के मानने वालों पर किसी तरह की पाबंदी न लगाए। इस मामले में आजाद छोड़ना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सांसद बर्क ने कहा कि मेरी गुजारिश है कि अभी इस मामले पर रिकंसीडर करने की जरूरत है। और रिकंसीडर करने के लिए करने के लिए दोनों जज एक जगह बैठ कर राय करें कि दोनों में सही बात कौन-सी है। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हिजाब विवाद पर फैसला नहीं हो सका। दो जजों की बेंच ने इस मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। इसके बाद इस केस को तीन जजों की पीठ में सुनवाई के लिए भेज दिया गया है। जस्टिस हेमंत गुप्ता ने अपने फैसले में कर्नाटक सरकार के स्कूल-कालेजों में लगाए गए हिजाब बैन को सही ठहराया है। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कर्नाटक में हिजाब के विवाद के मामले में कहा कि कोर्ट के आदेश का सम्मान है। कोर्ट के आदेश पर हम किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। स्कूलों में ड्रेस कोड निर्धारित है। स्टूडेंट वही ड्रेस पहन सकते हैं। न्यायालय का जो फैसला होगा, वह सर्वमान्य होगा। कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब को बैन करने का मामला काफी दिनों से चर्चा में है। अब इसको लेकर शीर्ष अदालत में सुनवाई हो रही है।

Edited By : Rahman

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This