बंगाल में अगले महीने से पांच नए मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
पश्चिम बंगाल कोलकाता, क्राइम इंडिया संवाददाता। सबकुछ ठीक रहा तो बंगाल में इसी साल अगले महीने से पांच नए मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इन पांच मेडिकल कालेजों में 15 नवंबर से साढ़े चार साल का कोर्स और एक साल की इंटर्नशिप शुरू करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि नवनिर्मित इन पांचों कालेजों का अभी उद्घाटन नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही वर्चुअल माध्यम से राज्य के पांच जिला अस्पतालों- बारासात, उलबेडिय़ा, आरामबाग, तमलुक और जलपाईगुड़ी में स्थापित इन नए मेडिकल कालेजों का उद्घाटन करेंगे। हालांकि उद्घाटन की तिथि अभी तय नहीं हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, इन पांचों मेडिकल कालेजों के निर्माण में करीब 250 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें से करीब 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार ने दिया है जबकि शेष 40 प्रतिशत राशि राज्य ने दिया है। संबंधित जिला अस्पतालों के परिसरों में ही मेडिकल कालेज के भवन का निर्माण किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, इन कालेजों में मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने से यहां के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही चिकित्सा सेवा में भी सुधार होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले पिछले साल सात जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआइ) के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया था। कार्यक्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं। इस परिसर का निर्माण 530 करोड़ रुपये की लागत से किया गया। इसमें केंद्र सरकार ने करीब 400 करोड़ रुपये दिए जबकि शेष राशि बंगाल सरकार ने खर्च की। करीब 10 एकड़ जमीन पर निर्मित नए परिसर में 460 बिस्तरों वाला व्यापक कैंसर यूनिट है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।
Edited By : Rahman