पश्चिम बंगाल : हिंदुस्तान कापर ने केंद्र सरकार को 74.20 करोड़ रुपये का दिया लाभांश

पश्चिम बंगाल, क्राइम इंडिया संवाददाता सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कापर लिमिटेड (एचसीएल) ने दीपम दिशा-निर्देशों के अनुपालन में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्र सरकार को 74.20 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि एचसीएल ने सरकार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शुद्ध लाभ के 30.01 फीसदी के तौर पर 74.20 करोड़ रुपये का लाभांश दिया। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह लाभांश सौंपा गया है। इसके अलावा कंपनी ने सभी शेयरधारकों को कुल 112.17 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान भी किया है, जो अब तक का सर्वाधिक प्रति शेयर लाभांश है।

केंद्रीय खान मंत्रालय के नियंत्रण में मिनी रत्न श्रेणी- 1 की पीएसयू एचसीएल ने वित्त वर्ष 2021-22 में अपना सबसे अधिक 1,812 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस दौरान कंपनी का कर पूर्व लाभ 381.76 करोड़ रुपये रहा। कंपनी वर्तमान में सालाना 1.22 लाख टन अयस्क उत्पादन क्षमता प्राप्त करने के लिए अपनी खदान विस्तार योजना को लागू कर रही है। देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए एकता उत्सव के रूप में गुरुवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यूनिटी रन आयोजित किया गया। एक बयान में बताया गया कि इस यूनिटी रन में सी. पट्टाभि, विमानपत्तन निदेशक, कोलकाता, एल हाओकिप, सीएएसओ, सीआइएसएफ, कोलकाता हवाई अड्डा के साथ-साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सीआइएसएफ, सीमा शुल्क, राज्य पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने बताया कि यह राष्ट्रीय एकता सप्ताह का हिस्सा है जो कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। इसी के तहत यात्रियों के लिए कोलकाता हवाई अड्डे के अंदर एक यूनी-टी भी स्टाल लगाया गया है जहां वे चाय पी सकते हैं।

Edited by : Rahman

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This