इटावा, क्राइम इंडिया संवाददाता: मौसम में बदलाव के साथ ही वायरल और डेंगू बुखार के मामले सर्वाधिक देखे जा रहे हैं. लेकिन इटावा जनपद के परसौवा गांव में 80 फीसदी लोग एक विचित्र बुखार से पीड़ित हो गए हैं. हालांकि, कुछ ग्रामीणों को डेंगू बुखार भी है और कई वायरल से पीड़ित हैं. गांववालों का आरोप है कि विचित्र बुखार आने से 3 लोगों की 24 घंटे के अंदर मृत्यु भी हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से बेखबर है. औपचारिकता के लिए डॉक्टर वहां जांच करने पहुंच जाते हैं लेकिन बुखार के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दे पा रहा है.
Edited By : Rahman