Rajasthan: शादी से पहले भागी दुल्हन

उदयपुर, क्राइम इंडिया संवाददाता :  डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा क्षेत्र के कंबोइया बस्ती में बीती रात बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां एक परिवार की दो बहनों की शादी एक साथ दो सगे भाइयों से होनी थी। दूल्हे घोड़ी चढ़कर दुल्हन के दरवाजे तक पहुंच चुके थे, लेकिन पता लगा कि छोटी दुल्हन लापता है। पहले तो उसकी घर में तलाशी ली, लेकिन जब वह नहीं मिली तो धंबोला थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की तो पता चला कि वह उदयपुर में अपने प्रेमी के साथ है। दुल्हन के फरार होने से वर और वधु पक्ष के लोगों में भी कहासुनी हो गई और वर पक्ष के लोग दोनों बेटों की एक साथ शादी करने की जिद करने लगे। इसक लिए उन्होंने वधु पक्ष को फरार हुई दुल्हन की छोटी बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसके लिए वधु पक्ष तैयार नहीं हुआ तो बारात बैरंग लौट गई। इधर, डूंगरपुर जिले की धंबोला थाना पुलिस शादी से पहले फरार दुल्हन और उसके प्रेमी को लेकर थाने पहुंच गई, जहां उसने बताया कि वह बालिग है और परिजनों की मर्जी से नहीं, बल्कि अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है। उसके अपने परिजनों के साथ जाने से इनकार किए जाने पर उसे नारी निकेतन भेज दिया गया। सीमलवाड़ा के पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल ने बताया कि धंबोला थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा कस्बे में कंबोईया बस्ती में 2 सगी बहनों की शादी होने वाली थी। परिवार में खुशियों का माहौल था। धाताणा गांव से दो सगे भाइयों की बारात आने वाली थी, लेकिन फेरों से कुछ समय पहले दुल्हन के परिवार के लोगों को पता लगा कि छोटी बेटी घर पर नहीं है। इस पर परिवार के लोगों ने तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। वर पक्ष को जैसे ही इसका पता चला तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। वधु पक्ष के लोग हाथ जोड़कर दूल्हे वालों से मिन्नतें करने लगे कि वह बड़ी बेटी के फेरे होने दें, किन्तु वर पक्ष के लोग दोनों भाइयों की एक साथ ही शादी करवाने पर अड़े रहे। अंत में, बारात बैरंग हो वापस लौट गई। इस बीच, धंबोला थाना पुलिस ने पता लगा लिया कि दुल्हन सीमलवाड़ा के समीर नामक युवक के साथ गई है, जिसके बाद दोनों को उदयपुर पहुंचते ही पकड़ लिया गया।

Edited By : Rahman

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This