नोएडा : Metro ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, एक दिन में 56,168 यात्रियों ने किया सफर; अब फ्री में बटेंगे स्मार्ट कार्ड

नोएडा, क्राइम इंडिया संवाददाता। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआसी, NMRC) की एक्वा मेट्रो (Aqua Line Metro) अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा की लाइफ लाइन बनती जा रही है। सोमवार को एक्वा लाइन से अब तक के सर्वाधिक 56 हजार 168 मुसाफिरों ने सफर किया। इससे पहले जनवरी में औसतन 41 हजार 757 मुसाफिरों ने सफर किया। इस क्रम में दिसंबर 2022 में 41 हजार 496, नवंबर 2022 में 43 हजार 430 और अक्टूबर में 35 हजार 300 मुसाफिरों ने सफर किया। एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि इसको देखते हुए सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर एक अतिरिक्त बॉडी स्कैनर मशीन लगाई गई है। सेक्टर-51 पर दो टिकट वेंडिंग मशीन और नालेज पार्क-2 में एक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है। वहींं, इसी स्टेशन पर एक ऑटो मैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) मशीन भी लगाई गई है। इसके साथ ही एनएमआरसी 26 जनवरी को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है। इसके तहत 26 जनवरी से 4 फरवरी यानी 10 दिन तक स्टेशन पर स्पेशल कैंप लगाकर मेट्रो सिटी कार्ड बांटेगा। इसके लिए मुसाफिरों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा, ताकि मुसाफिर ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट करे।

Edited By : Rahman

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This