बरेली, क्राइम इंडिया संवाददाता : बारादरी के सूफी टोला में मंगलवार को गड्ढे में सोने से भरा मटका मिलने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। आरोप है कि मजदूर गुपचुप तरीके से मटका ले जाने लगा। इस पर मालिक ने टोका जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। बारादरी पुलिस मालिक, नौकर व पड़ोसी समेत तीन लोगों को उठा लाई। उनसे पूछताछ की जा रही है। बारादरी पुलिस के मुताबिक, सूफी टोला के शेर खां स्कूल के पास एक मकान में काम चल रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने सूचना दी कि वहां निर्माण कार्य के दौरान गड्ढे में सोने से भरा मटका मिला है। बारादरी पुलिस पहुंची। मालिक से पूछा तो उसने बताया कि मजदूर थैले में सरिया के टुकड़े चोरी कर ले जा रहा था। उससे सरिया छीनी तो मटके का शोर मच गया। मटका व सोने मिलने जैसी कोई बात नहीं है। इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Edited by : Rahman