लखनऊ, क्राइम इंडिया संवाददाता : घर में शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति ने अपनी मां की एलपीजी सिलेंडर से मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार को लखनऊ के आशियाना इलाके में हुई लेकिन पुलिस ने मंगलवार को आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत एफआईआर दर्ज की। खबरों के मुताबिक, आरोपी वीरेंद्र घर में शराब पीना चाहता था. उनके 65 वर्षीय पिता राम प्रसाद ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा, “जब हमने उसे ऐसा करने से मना किया, तो उसने हमारे साथ लड़ाई शुरू कर दी। गुस्से में आकर उसने पहले मुझे सिलेंडर से मारा, जिसके बाद मैं घर से बाहर आ गया। लेकिन फिर उसने अपनी 62 वर्षीय मां श्यामवती को मारा जिससे खून बहने लगा और वह बेहोश हो गई। उन्होंने बताया कि श्यामावती को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वीरेंद्र की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Edited By : Raees Khan