ओडिशा : बालेश्‍वर में बकरीद के दिन दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, मस्जिद में पत्थरों से हमला

ओडिशा, क्राइम इंडिया संवाददाता : बालेश्वर शहर के सुनहट इलाके में सोमवार दोपहर अचानक दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गई। यहां के स्थानीय लोगों की माने तो सोमवार दोपहर को अचानक लोगों ने उक्त इलाके के नाले में लाल रंग का पानी देखा। इतनी तादाद में नाले में बहता लाल रंग का पानी देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ नमूने मुख्यत, नाले में बहने वाले लाल रंग के पानी के नमूने और उसमें बहने वाले कुछ पदार्थों को संग्रहि‍त किया, स्थानीय लोगों ने नाले में बहने वाले लाल पानी को खून बताया और विरोध करते हुए कुछ समय के लिए वहां से गुजरने वाले मुख्य रास्ते पर बैठकर प्रदर्शन किया। इसके बाद अचानक दूसरे समुदाय के लोग वहां पहुंच गए और दोनों समुदायों के लोगों के बीच कहासुनी हो गई और फिर झगड़ा शुरू हो गया।
देखते ही देखते एक समुदाय दूसरे समुदाय पर ईंट और पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया।
यह घटना जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। दोनों समुदाय से जुड़े लोगों ने भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचकर एक-दूसरे पर ईंट और पत्थर से वार करना शुरू कर दिए, जिसके चलते वहां पर पहले से खड़े एक दर्जन से ज्यादा दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
वहां पहले से मौजूद पुलिस ने उक्त घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी तथा हालात के बारे में बताया।
घटनास्थल पर बिना समय गंवाए पुलिस ने पहुंचकर दोनों समुदाय के लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया, लेकिन यह घटना उक्त आसपास के गांव में फैल जाने के कारण भारी संख्या में लोग एकत्र होना शुरू हो गए।
दोनों समुदायों को पुलिस के चेतावनी के बाद दोनों समुदायों चुप हो गयी, स्थानीय लोग के कहने के मुताबिक मंगलवार देर रात लगभग 1 बजे कुछ बजरंग दल और आरएसएस के लोग ने मनिखम के एक मस्जिद में पथरो से हमला करके मस्जिद के थोड़ फोड़ किया,   घाटना के खबर सुनते ही पुलिस मौके पर आई और हमला वारो को गिरफ्तार ना करते हुए मुस्लिम समुदाय के काई लोगो को गिरफ्तार किया, उसके बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई।

Edited By : Raees Khan

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This