कोलकाता, क्राइम इंडिया संवाददाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गोल्फ ग्रीन इलाके में शुक्रवार को कूड़े के ढेर से एक महिला का कटा हुआ सिर बरामद किया गया। सिर मिलने से इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी. सिर को प्लास्टिक बैग में लपेटकर शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया। शव नहीं मिल सका. यह घटना कोलकाता में रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का क्षत-विक्षत शरीर और सिर पाए जाने के ठीक 10 दिन बाद हुई। घटना का पता कोलकाता के ब्रेस ब्रिज और माजेरहाट रेलवे स्टेशन के बीच चला।
Edited By : M T RAHMAN