उत्तर प्रदेश मेरठ : सौरभ हत्याकांड खुलासे आपको चौंका देंगे, पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ हनीमून मनाने मनाली गई मुस्कान

उत्तर प्रदेश, क्राइम इंडिया संवाददाता : सौरभ का कत्ल करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला चली गई, वहां पर दोनों ने एक मंदिर में शादी की। उसके बाद हनीमून मनाने के लिए मनाली चले गए। पहले से ही दोनों ने ऑनलाइन होटल बुक कर लिए थे। बताया जाता है कि शादी और हनीमून के लिए आबूलेन से कपड़ों की खरीदारी तक करके गए थे। बताया जाता है कि वहां पर दोनों ने जमकर रोजाना बीयर और वाइन पी। मौज मस्ती कर 13 दिन बाद सोमवार को वापस लाैट गए थे। उसके बाद दोनों अपने अपने घर चले गए।

मुस्कान और साहिल ने मनाली से लौटने के बाद मंगलवार की सुबह ड्रम को उठाकर बाहर फेंकने की कोशिश की। दोनों ड्रम नहीं उठा सके। उसके बाद मुस्कान ने चार मजदूरों को बुलाया। वह भी ड्रम को उठाने में नाकाम रहे। काफी देर तक ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा रहा। ड्रम बाहर नहीं आने पर मजदूर अपना ई-रिक्शा लेकर निकल गए। इसलिए पुलिस ने ड्रम को मौके से ही बरामद किया।

पांच साल की मासूम पीहू का 28 फरवरी को जन्मदिन था। पीहू ने मम्मी पापा के संग केट काटकर जन्मदिन मनाया। बच्ची को क्या पता था कि मम्मी-पापा के संग यह उसका अंतिम जन्मदिन है। मुस्कान की करतूत से सौरभ जिंदगी से चला गया, जबकि मुस्कान जेल चली गई। पीहू अकेली रह गई है। फिलहाल उसे मुस्कान की मां कविता रस्तोगी के पास रखा गया है। हालांकि, सौरभ की मां रेनू का कहना है कि पीहू को बेटे की आखिरी निशानी समझकर घर लेकर आएंगे। एसपी सिटी का कहना है क‍ि फिलहाल दोनों को जेल भेजकर बच्ची के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा।

Edited By : M T RAHMAN

 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This