West Bengal Politics : सौगत राय ने कुलपति की प्रतिष्ठा पर उठे सवाल पर पार्थ चटर्जी को लिया आड़े़ हाथ.

तृणमूल के वरिष्ठ नेता ने कहा भट्टाचार्य की हमारी पार्टी के प्रति कोई निष्ठा भी नहीं रही है। वह निश्चित ही किसी एक व्यक्ति के प्रति निष्ठावान रहे होंगे। तृणमूल सांसद बोले- पार्थ चटर्जी की वजह से पार्टी बड़ी असहज स्थिति में है।                          राज्य ब्यूरो, कोलकाता : शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में सीबीआइ द्वारा नार्थ बंगाल यूनिवर्सिटी (एनबीयू) के कुलपति सुबीरेश भट्टाचार्य की गिरफ्तारी के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने बुधवार को अपने निलंबित पार्टी सहयोगी व पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर कुलपति के पद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया। राय ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि भट्टाचार्य की किस विशेष योग्यता के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने उन्हें कई पदों के लिए चुना जिनमें स्कूल सेवा आयोग के अध्यक्ष से लेकर…एनबीयू के कुलपति का वर्तमान पद भी शामिल है।

पार्थ चटर्जी की वजह से पार्टी असहज स्थिति में है. तृणमूल के वरिष्ठ नेता ने कहा, भट्टाचार्य की हमारी पार्टी के प्रति कोई निष्ठा भी नहीं रही है। वह निश्चित ही किसी एक व्यक्ति के प्रति निष्ठावान रहे होंगे। मैं समझता हूं कि पार्थ चटर्जी की वजह से पार्टी बड़ी असहज स्थिति में है। भट्टाचार्य कलकत्ता विश्वविद्यालय सीनेट समिति के सदस्य तथा यहां श्यामाप्रसाद कालेज के प्राचार्य भी थे। इन पदों से उन्होंने इस्तीफा भी नहीं दिया। राय ने सवाल किया, उनकी ऐसी कौन सी महान योग्यता थी कि एक ही व्यक्ति कई पदों पर होना चाहिए.

 

Edit By : M T RAHMAN

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This