जेल जा सकते हैं तेजस्वी यादव, ललन सिंह ने ही सीबीआइ को दिए थे लालू परिवार के खिलाफ सुबूतः सुशील मोदी

क्राइम इंडिया संवाददाता, पटना : राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह केंद्रीय मंत्री न बन पाने की हताशा में ओछी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में पांच बार के विधायक, सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा का अपना पहला चुनाव 5.5 लाख वोटों से जीतने वाले गृहमंत्री अमित शाह के राजनीतिक कद के आगे ललन सिंह अपना बौनापन पचा नहीं पा रहे हैं। मोदी ने कहा कि आइआरसीटीसी मामले में ललन ने ही सीबीआइ को सुबूत दिए थे। जांच एजेंसी को धमकाने के कारण तेजस्वी की जमानत भी रद की जा सकती है। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ललन सिंह ने कभी विधानसभा का चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं की, तीन बार एमपी बने तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कृपा से और  एमएलसी उन्हें राज्यपाल कोटे से बनवाया गया था। अब  घटिया बयानों से हताशा जाहिर कर रहे हैं। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद और ललन सिंह इसलिए हताश हैं कि अमित शाह ने केवल विकास की बात कर विरोधियों को मुस्लिम-कार्ड खेलने का मौका नहीं दिया। मोदी ने कहा कि ललन सिंह नौ अगस्त के पहले तक आइआरसीटीसी घोटाले में लालू परिवार की संलिप्तता के सबूत दे रहे थे। जांच में तेजी लाने के लिए सीबीआइ के संपर्क में थे, लेकिन अब एनडीए तोड़ने में सीबीआइ की भूमिका का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आइआरसीटीसी घोटाले में 28 सितंबर को आरोप तय होने वाले हैं और तेजस्वी यादव की जमानत भी उनकी धमकियों के कारण रद हो सकती है।

Edit By : M T RAHMAN

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This