About Us

क्राइम इंडिया प्रेस, सच का सामना (Crime India Press, Sach ka Samna) एक अखिल भारतीय हिंदी डिजिटल मीडिया चैनल है, जो पोर्टल, यूट्यूब, फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम के माध्यम से हर तरह का न्यूज आप लोगों को पहुँचाना है. समाचार पत्र एवं वेबसाइट हिंदी भाषा की भारत की अग्रणी संगठन प्रकाशन सामग्री में से एक है। हम मोबाइल और डिजिटल प्रकाशन में अग्रणी के रूप में विभिन्न श्रेणियों में सामग्री प्रकाशित करते है और समाचार, ज्योतिष, आध्यात्मिक, धार्मिक और मनोरंजन सामग्री में अग्रणी हैं।
हमारा उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक एवं चटपटी सूचना देना ही नही, बल्कि समाज के समक्ष खबरों को इस ढंग से रखना है कि उनका वैज्ञानिकवाद में रुझान बढे। हम समाज को ऐसी सूचना देना चाहते है, कि वह उन पर गंभीरता से विचार करें, सिर्फ अपडेट रहने के लिए नहीं। हमारा प्रयास है कि सरल किन्तु गम्भीर शब्दों में जनता के हित के लिए जनता की खबरों को जनता के बीच पहुँचाना. क्राइम इंडिया प्रेस, सच का सामना (Crime India Press, Sach ka Samna) एक गैर सरकारी संगठन (NGO) के रूप में काम कर रहा है जो गरीबों को भी मदद और दान करता है. क्राइम इंडिया प्रेस, सच का सामना (Crime India Press, Sach ka Samna) मैं किसी तरह का कोई डोनेशन करना चाहता हूं तो पोर्टल में दिए गए बैंक अकाउंट नंबर पे डोनेशन कर सकते हैं आप का डोनेशन से किसी गरीब की मदद हो सकती है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This