लूटपाट करने आये 4 हथियारबंद बदमाशों से भिड़ पड़े निहत्थे मां-बेटे, फायरिंग में घायल हुये दोनों

हाइलाइट्स

बदमाशों ने ताबड़तोड़ किये फायर
जयपुर के पावटा कस्बे में हुई वारदात

विष्णु शर्मा.

जयपुर. जयपुर जिले में बदमाशों के आगे पुलिस पस्त नजर आ रही है. जयपुर ग्रामीण जिले के पावटा कस्बे में सब्जी मंडी के पास चार हथियारबंद बदमाशों (Armed Gangsters) ने मंगलवार आधी रात को एक घर में लूटपाट की. बदमाशों को देखकर घर में सो रही एक महिला और उनका बेटा (Mother and Son) निहत्थे ही बदमाशों से भिड़ गए. बहादुर बेटे ने अकेले ही दो बदमाशों को धरदबोचा. इस पर बाकी बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें एक गोली महिला के गले से होकर गुजर गई. जानलेवा हमले में बेटा भी घायल हो गया. मां-बेटे दोनों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के लिए रेफर कर किया गया है. पावटा पुलिस केस की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार वारदात पावटा कस्बे में रहने वाली सुगना खंडेलवाल के घर में हुई. मंगलवार रात को सुगना देवी और उनका बेटा संतोष उर्फ सक्षम एक कमरे में सो रहे थे. बड़े बेटे की बहू और पोता दूसरे कमरे में सो रहे थे. रात करीब 3 बजे दो हथियारबंद नकाबपोश बदमाश घर में घुसे. उन्होंने सुगना देवी की बहू को हथियार की नोंक पर डरा धमकाकर कमरे में रखा कीमती सामान लूट लिया. बदमाश भागने लगे तभी बहू ने शोर मचा दिया.

पहले बेटा अकेला ही टूट पड़ा बदमाशों पर
इस पर संतोष दौड़कर वहां आया. बदमाशों को वहां देखकर निहत्था संतोष उन पर टूट पड़ा. उसने दोनों बदमाशों को दबोच लिया. लेकिन उसके बाद बदमाशों और संतोष में जमकर मारपीट हुई. लेकिन संतोष ने बदमाशों को छोड़ा नहीं. इस बीच बदमाशों की आवाज सुनकर घर के बाद दीवार के पीछे खड़े उनके दो अन्य साथी भी वहां आ गये. उन्होंने लाठी डंडों से संतोष पर हमला कर अपने साथियों को छुड़ाने की कोशिश की.

बाद में बेटे को बचाने के लिये मां भी भिड़ गई बदमाशों से
हो हल्ला सुनकर सुगना देवी भी वहां पहुंच गई. बेटे को अकेला बदमाशों से मुकाबाल देखकर सुगना देवी भी उनसे भिड़ गई. जब मां और बेटा बदमाशों पर भारी पड़ने लगे तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक गोली सुगना देवी के गले के निचले हिस्से को चीरते हुए निकल गई. उसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गये. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने पावटा थाना पुलिस को सूचना दी. फिर घायल मां व बेटे को पावटा अस्पताल पहुंचाया. वहां से उनको एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. एसएमएस अस्पताल में मां-बेटे का इलाज चल रहा है.

Tags: Crime News, Jaipur news, Loot, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This