पत्नी ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पति ने कर दी बेरहमी से हत्या, वारदात से पहले किया ये काम

सुरजपुर. छत्तीसगढ़ के सुरजपुर जिले में एक शख्स को पुलिस ने अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गेतरा गांव में वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी की टांगी से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी है. वारदात की वजह हैरान करने वाली है. दरअसल आरोपी पति शराब पीने का आदि है. वारदात से पहले आरोपी ने अपनी पत्नी प्याजो बाई से शराब के लिए पैसे की मांग की. पत्नी ने पैसे नहीं दिए. इसके बाद दोनों में जमकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया.

सूरजपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात बीते साेमवार की रात की है. आरोपी पति ने सोमवर की रात को पत्नी पयाजो बाई के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद हत्या कर दी. बीते मंगलवार की सुबह आसपास के लोगों को घना का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति वेद सिंह से पूछताछ की. पूछताछ में पति ने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया. लिहाजा पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

गांव के युवक ने दी सूचना
गौरतलब है कि मृतिका प्याजो बाई के भतीजे को गांव के ही एक युवक ने 30 अगस्त को सुबह घर में आकर बताया कि तुम्हारे चाचा चाची बीती रात आपस में खूब लड़ रहे थे. ऐसे में जब भतीजा घर में जाकर देखा तो उसकी चाची प्याजो बाई घर में मरी हुई पड़ी थी और उसका चाचा वेद सिंह दूसरे कमरे में सोया हुआ था, जिसके बाद भतीजे ने गांव के सरपंच और अन्य लोगों को पूरा मामला बताया. पुलिस थाने में जाकर सूचना दी गई. लिहाजा कोतवाली पुलिस मौके स्थल पर पहुंच जांच मुआयना कर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की और जुर्म कबूलने पर विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 13:56 IST

Source link

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This