हाइलाइट्स
बिहार के पूर्णिया में ये घटना बुधवार की है
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पड़ताल में जुटी है
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है
पूर्णिया. बिहार में स्कूल जाने के लिए घर से निकला साढ़े 3 साल का एक बच्चा गायब हो गया है. घटना पूर्णिया जिले की है जहां के सहायक खजांची थाना के रामनगर चौक के पास ये घटना हुई. बच्चे का नाम युवी उर्फ सारांश है. स्कूल जाने के लिए जैसे ही वो घर से निकला था कि दरवाजे के पास से ही गायब हो गया है. बच्चे के गायब होने के बाद से मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चे की मां प्रशासन और सरकार से जल्द बच्चे की बरामदगी की मांग कर रहे हैं.
बच्चे के पिता राकेश रंजन कैफे चलाते हैं जबकि दादा बिंदेश्वरी जायसवाल एक्स आर्मी मैन हैं. घटना की सूचना मिलते ही सहायक खजांची थाना प्रभारी रंजीत कुमार और मरंगा थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है.परिजन भगवान से मन्नत मांग रहे हैं कि जल्द बच्चे की बरामदगी हो. बच्चे की मां सोनी देवी और दादा का कहना है कि सुबह 8.10 बजे युवी स्कूल जाने के लिए तैयार होकर नीचे उतरा.
5 मिनट के बाद वो लोग नीचे आए तो दरवाजा पर बच्चा को खोजने लगे, तब तक बच्चा गायब हो गया था. आशंका है कि किसी ने बच्चे को अगवा कर लिया है. हांलकि अबतक किसी तरह का कोई सूचना नहीं आयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बच्चे के पिता राकेश रंजन की मानें तो सुबह में बच्चा तैयार होकर स्कूल जाने के लिए घर से नीचे उतरा. उसके बाद से ही लापता हो गया है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही कुछ देर के बाद ही पुलिस पहुंची और फिलहाल जांच कर रही है. उन्होंने बच्चे के जल्द बरामदगी की मांग की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Kidnapping Case, Purnia news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 12:49 IST