नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ब्रिटानिया इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी अनिल सेठी को गिरफ्तार किया है. ब्रिटानिया की तरफ से आरोपी पर करीब 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप लगाया गया है.
ब्रिटानिया कंपनी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह ब्रेड केक रस्क डेरी प्रोडक्ट आदि की मार्केटिंग और डिसटीब्यूटिंग का काम करती है. मैसर्स सेठी एजेंसी के साथ कंपनी का एक अनुबंध हुआ था, जिसमें संबंधित कंपनी को वितरकों और थोक विक्रेताओं को आगे बिक्री के लिए माल सौंपा गया था. इस समझौते के अनुसार कंपनी को इसके अलावा किसी अन्य तरीके से माल को बेचने या इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं था, लेकिन गलत तरीके से माल का इस्तेमाल किया गया.
आरोप है कि संबंधित कंपनी की तरफ से 5 करोड़ से ज्यादा के चेक भी ब्रिटानिया को जारी किए गए थे, जो बाउंस हो गए. कंपनी की मालिक आरोपी की पत्नी है. दिल्ली पुलिस की संयुक्त आयुक्त छाया शर्मा ने बताया कि आरोपी अनिल पर स्टॉक में हेराफेरी का आरोप है, जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news, Delhi police
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 11:15 IST