स्‍कूल संचालक हत्‍याकांड: पत्‍नी से थी अनबन तो साली को दिल दे बैठा, प्रेमिका की ‘सीक्रेट डायरी’ से सामने आया खौफनाक सच

लखीसराय. निजी स्‍कूल संचालक विराट आर्यन की गुमशुदगी मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस का दावा है कि विराट आर्यन की हत्‍या कर दी गई है. इस हत्‍याकांड में उनकी प्रेमिका और उनके परिजनों के शमिल होने की बात कही जा रही है. पुलिस का यह भी दावा है कि विराट आर्यन की हत्‍या कर उनके शव को पड़ोसी मुंगेर जिले में गंगा नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने बताया कि विराट आर्यन के मोबाइल फोन को नष्‍ट कर फेंका गया है, जबकि उनकी बाइक की तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस का कहना है कि विराट आर्यन की कथित प्रेमिका के पास से एक डायरी बरामद की गई है, जिसमें हत्‍याकांड से जुड़ी कई जानकारियां हैं. इस हत्‍याकांड में प्रेमिका के पिता और मामा की प्रमुख भूमिका होने की बात कही जा रही है.

बीते 23 अगस्त से पीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोसैठ गांव से अपहृत स्कूल संचालक विराट आर्यन मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि विराट आर्यन का पत्नी के साथ अनबन था. इस बीच उनका चचेरी साली दुर्गा के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा था. दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम संबंध था. आरोप है कि विराट ने दुर्गा की कई आपत्तिजनक तस्‍वीरें अपने मोबाइल फोन में कैद रखी थीं. कुछ वीडियो भी होने का दावा किया जा रहा है. आरोप यह भी है कि विराट आर्यन इसके जरिये दुर्गा को ब्‍लैकमेल कर रहा था. बाद में इसकी जानकारी दुर्गा के परिजनों को भी हो गई थी. बता दें कि इस मामले को लेकर 25 अगस्‍त 2022 को मामला दर्ज कराया गया था.

OMG! वाइफ को बच्चों संग मुंबई घुमाने ले गया था पति, चकमा देकर प्रेमी के संग फरार हुई पत्नी 

Virat Aryan Murder Case

इस तस्‍वीर में विराट आर्यन चचेरी साली दुर्गा के साथ हैं. यह फोटो उनके शादी के वक्‍त की है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

डायरी और मोबाइल फोन
ASP सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दुर्गा के पास से एक पर्सनल डायरी मिली है, जिसमें उन्‍होंने इस घटना के बारे में काफी कुछ लिखा है. साथ ही मोबाइल फोन भी जब्‍त किया गया है. छानबीन के क्रम में पता चला कि विराट आर्यन चचेरी साली को ब्‍लैकमेल कर रहे थे. आरोप है कि विराट आर्यन ने अश्‍लील तस्‍वीरों को वायरल करने की भी धमकी देता था. इन सबके बारे में युवती के परिजनों को हाल में ही पता चला था. इसके बाद विराट आर्यन से छुटकारा पाने की साजिश रची गई.

पिता ने लिया बेटी का सिम कार्ड
पुलिस का कहना है कि दुर्गा के पिता ने बेटी का सिम कार्ड ले लिया. गौरतलब है कि विरट आर्यन और दुर्गा के बीच इसी नंबर पर बातचीत के साथ व्‍हाट्सएप चैट भी होता था. दुर्गा के पिता ने पुरानी सिम की जगह उनको दूसरे नंबर का सिम कार्ड दे दिया था. पुलिस का कहना है कि युवती के पिता प्रेमिका बनकर विराट आर्यन से बातचीत करते थे. व्‍हाट्सएप चैट पर विराट आर्यन को मुंगेर बुलाया जा रहा था. बाद में विराट आर्यन 23 अगस्‍त 2022 को मुंगेर जाने के लिए तैयार हो गए थे. वह बाइक से अकेले ही मुंगेर के लिए रवाना हुए थे.

हत्‍या की साजिश
पुलिस के अनुसार, 23 अगस्त को दुर्गा के परिजनों ने विराट की हत्या की साजिश के तहत दुर्गा के पुराने फोन नंबर से उनके पिता राजेश सिंह ने व्‍हाट्सएप मैसेज कर बर्थडे पार्टी के बहाने मुंगेर बुलाया. विराट के बुलाया और फिर उनकी हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस ने विराट आर्यन की चचेरी साली दुर्गा और उनके मामा अजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दुर्गा के पिता राजेश सिंह की तलाश की जा रही है.

Tags: Bihar News, Crime News

Source link

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This