उदयपुर गोल्ड लूट केस: लुटेरों का नहीं लगा कोई सुराग, 50 टीमें गठित, 250 पुलिसकर्मी जुटे तलाश में

हाइलाइट्स

लूट की वारदात के 23 घंटे के बाद भी उदयपुर पुलिस के हाथ खाली हैं
सोमवार को लूटा गया था करीब 23.5 किलो सोना और 11.5 लाख रुपये की नगदी

उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर की मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में सोमवार सुबह हुई करोड़ों रुपये के सोने और नगदी लूट (Udaipur Manappuram Gold Robbery Case) के बारे में पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाये हैं. हालांकि पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों के चेहरे मौजूद हैं लेकिन फिलहाल उसे कोई सफलता नहीं मिल पाई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. लुटेरों की तलाश के लिये करीब 50 टीमों का गठन किया गया है. इनमें ढाई सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लुटेरों की तलाश में लगाया गया है.

लुटेरे मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से करीब 23.5 किलो सोना और 11.5 लाख  रुपये की नगदी लेकर फरार हुए हैं. वारदात के बाद पुलिस ने पूरे संभाग में नाकाबंदी करवा रखी है. पुलिस सोमवार को दिनभर और रात को भी भागदौड़ करती लेकिन उनकी मेहनत उन्हें कोई सफलता नहीं दिला पाई. पुलिस ने मामले की अलग-अलग तरह से जांच करने के लिये 50 टीमों का गठन किया है.

बिहार और उत्तर प्रदेश भी भेजी गई है टीमें
कई टीमें फील्ड में बदमाशों में ढूंढ रही है तो कई तकनीकी अनुसंधान में जुटी हैं. तकनीकी अनुसंधान के दौरान जो जानकारियां सामने आ रही है उसे फील्ड में मौजूद टीम के साथ साझा करते हुए उन्हें गाइड किया जा रहा है. फिलहाल उदयपुर पुलिस की टीमें 5 जिलों में मौजूद है. बताया जा रहा है कि एक एक टीम को बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए भी रवाना किया गया है.

लुटेरे जीपीएस ट्रैकर को वहीं छोड़ गये
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह करीब 9.20 पर प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके में मुख्य सड़क पर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में पांच लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. लुटेरों ने कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की थी. पुलिस इस पूरे मामले में स्टाफ की मिलीभगत की आशंका को ध्यान में रखते हुए भी अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है. क्योंकि जिस लॉकर रूम में सोना रखा गया था वहां एक जीपीएस ट्रैकर भी रखा जाता है. लेकिन लुटेरों को उस जीपीएस ट्रैकर के बारे में पहले से जानकारी थी. इसलिए उन्होंने सोने के बीच में मेटल डिटेक्टर से चेक कर जीपीएस ट्रैकर को ऑफिस में ही छोड़ दिया था और सिर्फ सोना और नगदी लेकर फरार हो गये थे.

कंपनी में 1100 लोगों ने गिरवी रख रखा है सोना
मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के इस कार्यालय में करीब 11 सौ लोगों में अपना सोना गिरवी रखकर लोन लिया था. ऐसे में लोगों में भी अब चिंता बढ़ने लगी है. लूट की जानकारी मिलने के बाद कई ग्राहक अपना सोना लेने के लिए कंपनी के कार्यालय पहुंच रहे हैं. हालांकि फिलहाल पुलिस ने इस कार्यालय को सीज कर दिया है. कंपनी ने लिखित बयान जारी कर अपने ग्राहकों को आश्वस्त किया है कि कंपनी में रखा हुआ पूरा सोना बीमाकृत है. यदि पुलिस इस सोने की रिकवरी नहीं कर पाती है तो भी कंपनी ग्राहकों की नुकसान की भरपाई करेगी.

Tags: Crime News, Gold loan Company loot, Rajasthan news, Udaipur news

Source link

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This