नई दिल्ली. दिल्ली के कुख्यात नीरज बवाना गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. NIA ने ‘बवाना गैंग’ और ‘बिश्नोई गैंग’ सहित 10 गैंगस्टर का डोजियर तैयार किया है.
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली/ NCR सहित हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी UP में कई गैंग NIA के राडार पर हैं. ऐसे में NIA नीरज बवाना गैंग और बिश्नोई गैंग सहित करीब 10 गैंगस्टर पर UAPA की धाराओं में केस दर्ज कर जांच करने की तैयारी में है.
दरअसल पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय में इन सभी गैंग्स पर कार्रवाई के लिए कई उच्च स्तरीय बैठक हुई. 20 से 25 अगस्त के बीच हुई 4 से 5 बैठकों में NIA, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, गृह मंत्रालय और आईबी के अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि ये गैंग आतंकियों की तरह ही काम कर रहे हैं, इसलिए आतंकी गतिविधियों की जांच करने वाली एजेंसी से इनकी जांच कराई जाए.
इस फैसले के बाद NIA ने इन गैंगस्टरों का डोजियर तैयार किया है, जिसमें कहा गया है कि टारगेटेड किलिंग करने वाले ये गैंग आतंक का पर्याय बन चुके हैं. ये गैंगस्टर सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को बरगलाते हैं और गैंगवार का दुष्प्रचार करते हैं. सोशल मीडिया पर अपने जुर्म और गैंगवार की तस्वीरें डालकर गैंग के मुखिया अपने आप को रॉबिन हुड बनाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Crime, Lawrence Bishnoi, NIA
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 11:27 IST