हाइलाइट्स
डूंगरपुर पुलिस ने रतनपुरा बॉर्डर पर की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
50 लाख रुपये की शराब के कर्टन प्लास्टिक के कट्टों में भरकर ट्रक से ले जाए जा रहे थे
डूंगरपुर. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने शराब तस्करी (Liquor smuggling) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने प्लास्टिक के कट्टों में छिपाकर तस्करी की जा रही करीब 50 लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की है. तस्कर शराब को ट्रक में भरकर तस्करी के लिये राजस्थान से सटे गुजरात (Gujarat) राज्य लेकर जा रहे थे. पुलिस कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. बरामद की गई शराब पंजाब निर्मित है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक ट्रक से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. इस पर पुलिस ने सोमवार रात को राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों को तलाशी ली. इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक ट्रक उदयपुर की ओर से आता हुआ नजर आया. उसे रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ट्रक से उतरकर भाग गया. पुलिस ने ट्रक का तिरपाल हटाकर देखा तो प्लास्टिक कट्टों के अंदर शराब की पेटियां भरी हुई थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसे चौकी पर खड़ा करवाया है.
ट्रक में भरे थे पंजाब निर्मित शराब के 575 कर्टन
ट्रक में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. शराब को ट्रक से उतारकर गिनती की गई तो उसमें 575 कर्टन बरामद हुए. थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की जब्त की गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. शराब को पंजाब से तस्करी करके राजस्थान के रास्ते से गुजरात ले जाया रहा था. गुजरात में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. ऐसे में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान के विभिन्न इलाकों से तस्कर शराब से भरी गाड़ियां लेकर रतनपुर बॉर्डर से गुजरात में प्रवेश करते हैं. वहां वे गुजरात के शराब माफियाओं को ऊंचे दामों पर शराब बेच देते हैं. पुलिस शराब तस्करों की तलाश कर रही है.
रतनपुर बॉर्डर पर पहले भी कई बार तस्करी की शराब पकड़ी जा चुकी है
उल्लेखनीय है रतनपुर बॉर्डर पर भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी वहां भारी मात्रा में तस्करी की शराब बरामद की जा चुकी है. गुजरात में अधिकतर शराब पंजाब और हरियाणा से ले जाई जाती है. शराब तस्करी के लिये तस्कर रोजना नये-नये तरीके अपनाते हैं. कई बार वे पुलिस का गच्चा देने में कामयाब हो जाते हैं लेकिन कई बार पकड़े जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Dungarpur news, Illegal liquor, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 13:59 IST