हाइलाइट्स
गोपालगंज पुलिस ने संजय सिंह पर 50 हजार का इनाम रखा था
संजय पर होमगार्ड जवान सहित चार लोगों की हत्या का केस दर्ज था
पुलिस संजय सिंह से पूछताछ कर रही है
गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. होमगार्ड जवान भोला सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर फरार चल रहे इनामी मोस्ट वांटेड संजय सिंह उर्फ बनरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नगर थाने के एकडेरवां गांव के रहने वाले संजय सिंह उर्फ बनरी के पास से देसी कट्टा, सात जिंदा कारतूस, एक पल्सर बाइक बरामद हुआ है. सोमवार की शाम पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
एसपी ने बताया कि संजय सिंह उर्फ बनरी ने पिछले 18 साल से अपराध की दुनिया में पांच जमा रखा था. पिछले साल पांच जनवरी 2021 को नगर थाने के चैनपट्टी गांव में होमगार्ड जवान भोला सिंह की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद गोपालगंज पुलिस ने फरार संजय सिंह उर्फ बनरी पर 50 हजार रुपये की इनाम रखते हुए सीआइडी को रिपोर्ट भेजी थी. डेढ़ साल से पुलिस इसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी, लेकिन हर बार इलाके से फरार हो जाता था और नया ठिकाना दूसरे प्रदेश में बना लेता था. लेकिन इस बार इसके सारे दांव उल्टा पड़ गये.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड संजय सिंह उर्फ बनरी फिर अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए अपने गुर्गों के साथ चैनपट्टी में एनएच-27 के पास पहुंचा है. एसपी ने तुरंत सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया और एसआइटी एक्टिव होकर चैनपट्टी में नाकेबंदी कर मोस्ट वांटेड को चारों तरफ से घेरकर दबोच लिया, वहीं इसका दूसरा साथी फरार हो गया. गिरफ्तार मोस्ट वांटेड को थाना लाकर गहन पूछताछ की गयी और क्राइम कुंडली तैयार की गयी.
एसपी ने बताया कि संजय के खिलाफ चार हत्या समेत कुल 14 अपराधिक मामले सामने आ चुके हैं. इनमें नगर थाने के अलावा कुचायकोट, मांझा थाने में भी अपराधिक वारदात को अंजाम दिया है. इसके अलावा और कितने मामले और किन-किन थानों में दर्ज है, पुलिस इसकी कुंडली खंगाल रही है. साथ ही उन लोगों की भी कुंडली पुलिस तैयार कर रही है, जिन लोगों ने मोस्ट वांटेड को पनाह दिया था, उन सफेदपोशो को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने छापेमारी तेज कर दी है. एसपी ने कहा कि किसी भी हाल पर मोस्ट वांटेड को पनाह देनेवाले को बख्शा नहीं जायेगा.
एसपी ने बताया कि मोस्ट वांटेड पर चार चर्चित हत्या के मामले दर्ज हैं, जिनमें पुलिस को लंबे समय से तलाश चल रही थी. एसपी ने बताया कि एकडरेवा निवासी व मंडल कारा में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान भोला सिंह की पांच जनवरी 2021 को गोली मारकर हत्या किया था. इसके पूर्व 30 मार्च 2016 को नगर थाना क्षेत्र में युवक हत्या, नगर थाने के मुर्गिया में 12 सिंतबर 2010 को युवक की गोली मारकर हत्या और मांझा थाना क्षेत्र में 20 सिंतबर 2007 में ट्रक चालक की अपहरण कर हत्या करने का केस दर्ज है. अन्य 10 अपराधिक मामले आर्म्स एक्ट, चोरी, डकैती, धोखाधड़ी का मामला है.
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस मुख्यालय में अनुशंसा की जायेगी. पुलिस टीम में सदर एसडीपीओ के अलावा नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार, पुलिस अधिकारी शशि रंजन कुमार, मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार, राजेश राय, संजय कुमार सिंह, सशस्त्र बल के सिपाही बबलू सिंह, विकास कुमार, जयंत कुमार, अभिषेक कुमार, शिवेंद्र कुमार ओझा, राजीव कुमार शामिल थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 07:42 IST